यह हमारे अच्छे प्रदर्शन में से एक नहीं था : साकेर

शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (18:14 IST)
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत पर 21 रन की जीत से विदेशी सरजमीं पर लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने से मुख्य कोच डेविड साकेर भले ही राहत महसूस कर रहे हों लेकिन वे यहां चौथे वनडे में टीम के प्रदर्शन से इतने खुश नहीं थे।
 
ऑस्ट्रेलिया ने बीती रात चौथे वनडे में भारत को शिकस्त दी जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक नहीं था। मुझे लगता है कि हमने 43वें ओवर तक अच्छी बल्लेबाजी की। हम उतना अच्छा नहीं कर सके जितना हमने सोचा था। 
 
उन्होंने कहा कि हमने शुरू में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। लेकिन हम अंत में जीतने में सफल रहे, जो राहत की बात है। लड़के भी सचमुच काफी खुश हैं कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। 
 
डेविड वॉर्नर की 100वें मैच में 124 रन की शानदार पारी और कुछ अच्छी डेंथ गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में 21 रन से मात दी और विदेशी सरजमीं पर 11 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा।
 
साकेर ने कहा कि मैच उनके हाथों से निकल रहा था लेकिन अहम मौकों पर विकेट चटकाने से भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी। हमने काफी अच्छे समय पर विकेट झटके, जो बहुत अहम था। कभी-कभार मैच हमारे हाथों से निकल रहा था लेकिन हमने विकेट झटककर फिर से भारतीय टीम पर दबाव बना दिया। मुझे लगता है कि हमारे अंतिम के 10 ओवर काफी अच्छे रहे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी