नागपुर। भारत के हाथों पहले वनडे में छह विकेट से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अगले मुकाबले में वापसी करेगा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कुल्टर नाइल ने भरोसा जताया है कि ऑस्ट्रेलिया अपने ट्वंटी-20 सीरीज के प्रदर्शन को दोहराएगा और अगले मैच में भारत को हराएगा।
कुल्टर नाइल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारे हाथ से सीरीज निकल गई है। उन्होंने सीरीज में बढ़त ले ली है इसलिए उनका पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन यह काफी करीबी मुकाबला था। हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन अंत में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और हमसे मैच छीन लिया। मुझे लगता है कि यह काफी करीबी मुकाबला था और अगले 4 मैचों में काफी अच्छा और कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।