सेकर ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘अभी हम उसे सभी मैचों में उतारने की रणनीति बना रहे हैं। हम इस पर (कमिन्स को विश्राम देने) गौर करेंगे। हम उनकी व्यवस्तता से अवगत हैं लेकिन हम यह भी जानते हैं कि यह महत्वपूर्ण श्रृंखला है। यह आस्ट्रेलिया बनाम भारत है और इससे बड़ी कोई श्रृंखला नहीं हो सकती।’