एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने शनिवार को बताया कि शनिवार, 15 सितंबर को एक टिकटिंग एजेंसी की वेबसाइट के जरिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई थी। मैच के 808 टिकट ही बुक हुए थे कि वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतें आने लगीं। इसके बाद टिकटों की बिक्री रोकनी पड़ी।
कनमड़ीकर ने कहा कि अब हमने तय किया है कि एकदिवसीय मैच के सारे बाकी टिकट होलकर स्टेडियम के कैश काउंटरों से 18 से 20 सितंबर के बीच बेचे जाएंगे। उन्होंने बताया कि लगभग 28,500 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए कुल 20,000 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।