सिडनी। ओपनरों पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के शून्य पर आउट हो जाने के बाद श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (54) के अर्धशतक और भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 108) के शानदार शतक से भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन रविवार को 90 ओवर में 8 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर बना लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उसकी शुरुआत खराब रही तथा दोनों ओपनर पृथ्वी तथा शुभमन खाता खोले बिना ही पैवेलियन लौट गए। शुरुआती झटकों के बाद भारत के अनुभवी बल्लेबाज पुजारा और रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच होना है और उससे पहले यह उसका पहला अभ्यास मैच है, लेकिन भारत ए की ओर से पुजारा तथा रहाणे के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज करिश्मा करने में नाकाम रहा।
भारत ए की पारी में उमेश यादव ने 18 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन, हनुमा विहारी ने 51 गेंदों में दो चौकों के सहारे 15 रन, कुलदीप यादव ने 15 रन और रविचंद्रन अश्विन ने पांच रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाद रिद्धिमान साहा खाता खोले बिना आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से जेम्स पैटिंसन ने 19 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट, माइकल नेसर ने 19 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट, कप्तान ट्रेविस हेड ने 11 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट और जैकशन बर्ड ने 19 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया।(वार्ता)