भारत के पास रविचन्द्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के रूप में मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 और नंबर 2 गेंदबाज थे लेकिन मैच में असली पराक्रम कीफे ने दिखाया। उन्होंने दूसरी पारी में भारत के 4 बल्लेबाजों को पगबाधा किया। कीफे ने मुरली विजय (2), चेतेश्वर पुजारा (31), कप्तान विराट कोहली (13), अजिंक्य रहाणे (18), अश्विन (8) और रिद्धिमान साहा (5) का शिकार किया।