ऑस्ट्रेलिया अपने स्कोर में केवल नौ रन का ही इजाफा कर सके थे कि मेजबान टीम को उसकी लंच से पहले तीसरी सफलता शॉन मार्श के रूप में मिल गई। शॉन को पुजारा ने अश्विन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर लपका। हालांकि पहले अंपायर ने आउट की इस अपील को खारिज कर दिया, जिसपर विराट ने रिव्यू की मांग की जिसमें साफ हो गया कि गेंद का बल्ले के साथ भी संपर्क हुआ था।