दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज स्मिथ ने पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाया और सीरीज में अपना दूसरा तथा 19वां शतक जड़ा। वे नाबाद लौटे और 5 बल्लेबाजों के साथ साझेदारियां निभाईं। उन्होंने मैट रेनशॉ के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन, चौथे विकेट के लिए पीटर हैंड्सकोंब के साथ 51 रन, 5वें विकेट के लिए मैक्सवेल के साथ रिकॉर्ड 191 रन, मैथ्यू वेड के साथ 6ठे विकेट के लिए 64 रन और कीफे के साथ 8वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारियां की।