भारतीय टीम के लिए एक राहत की बात कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी रही। विराट हालांकि बड़ी पारी तो नहीं खेल सके लेकिन चोट की चिंताओं को दूर करते हुए वे भारतीय पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। विराट ने छह रन, अजिंक्य रहाणे ने 14 रन, करुण नायर ने 23 रन और रविचंद्रन अश्विन ने तीन रन बनाए। भारत ने अपने पांच विकेट 167 रन जोड़कर गंवाए।