ब्रिसबेन टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ले सकता है भारत पर बढ़त

गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (07:57 IST)
ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। खेल के दूसरे दिन के पहले सत्र में ही भारतीय टीम 408 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने ‍तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 221 रन बना लिए थे। कप्तान स्टीवन स्मिथ (65) के साथ मिशेल मार्श (7) क्रीज़ पर थे। 

भारत की तरफ से उमेश यादव तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जबकि अार अश्विन को भी एक सफलता मिली। 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैच के दूसरे दिन गुरुवार को शानदार गेंदबाजी करते हुए लंच से पहले ही टीम इंडिया को पैवेलियन भेज दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए।
 
खेल के पहले दिन भारत ने मजबूत स्कोर (311/4) बनाया था, लेकिन दूसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत के लिए खराब रही और पहले सत्र के खेल में ही पूरी टीम 408 रनों पर आउट हो गई।

कल के अविजित बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा दूसरे दिन अपने स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर पाए और पैवेलियन लौट गए। रहाणे ने 81 रन जबकि रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (33) और आर अश्विन  (35) ने स्कोर आगे बढ़ाया, लेकिन निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और भारतीय टीम 408 रनों पर सिमट गई। 

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सधी शुरुआत की, लेकिन भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (29) को उमेश यादव ने अधिक देर विकेट पर नहीं टिकने दिया।

क्रिस रोजर (55) अर्धशतक बनाने के बाद उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए जबकि शेन वॉटसन (25) को अश्विन ने बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।  ऑस्ट्रेलिया को 121/3 के स्कोर से कप्तान स्टीवन स्मिथ और शान मार्श ने संभाला और चौथे विकेट के लिए साझेदारी की।  दोनों बल्लेबजों के चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मार्श ने 32 रन बनाए और वे उमेश यादव का शिकार बने। 

मैच से जुड़ी हर जानकारी...
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का स्कोरकार्ड
* दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 221/4
* पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया अब भी 187 रन पीछे, जबकि उसके छह विकेट शेष।  
मार्श ने 32 रन बनाए और स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। 
*  उमेश यादव ने मार्श को आउट किया। 
*  चौथे विकेट के लिए स्मिथ और मार्श के बीच साझेदारी।  
*  चाय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर, तीन विकेट पर 121 रन।
* उमेश यादव की गेंद पर धोनी ने लपका रॉजर्स का कैच।
* रॉजर्स अर्धशतक बनाकर पैवेलियन लौटे।
* क्रिस रॉजर्स का अर्धशतक।
* वॉटसन 25 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर शिखर धवन को कैच दे बैठे।
* ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, शेन वॉटसन आउट।
* उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 रन था।
* उमेश यादव की गेंद पर अश्विन ने लिया वॉर्नर का कैच।
* ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, डेविड वॉर्नर आउट।
* लंच के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए उतरी।
* जोश हेजलवुड ने पांच विकेट लिए।
* अंतिम छह बल्लेबाजों ने भारत के लिए जोड़े मात्र 97 रन।
* खेल के पहले ही सत्र में टीम इंडिया के छह विकेट गिरे।
* टीम इंडिया की पहली पारी 408 रन पर समाप्त।
* उमेश यादव के रूप में भारत का अंतिम विकेट भी गिरा। 
* अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, धोनी, अश्विन आज मैदान में प्रभाव छोड़ने में विफल।
* ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बनाया भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव।
* दूसरे दिन का खेल शुरू। 

वेबदुनिया पर पढ़ें