अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे और भारत के 288वें टेस्ट खिलाड़ी बने उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कुलदीप ने 23 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में 68 रन पर चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट पर 144 रन की बेहद मजबूत स्थिति से 88.3 ओवर में 300 रन पर निपटा दिया। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 ओवर में कोई रन नहीं बनाया।
सीरीज का निर्णायक टेस्ट शुरु होने से पहले इस बात की कहीं भी चर्चा नहीं थी कि कुलदीप को चुना जाएगा, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने इस युवा चाइनामैन गेंदबाज को उतारने का जो जुआ खेला वह कामयाब रहा। कुलदीप ने अपने पहले टेस्ट में चमत्कारिक प्रदर्शन कर टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित कर दिया।
22 वर्षीय कुलदीप ने खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर (56), पीटर हैंड्सकोंब (8), ग्लेन मैक्सवेल (8) और पैट कमिंस (21) के विकेट झटके। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 15 ओवर में 69 रन पर दो विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 12.3 ओवर में 41 रन पर एक विकेट, आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 23 ओवर में 54 रन पर एक विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 15 ओवर में 57 रन पर एक विकेट लिया।