कोहली का शानदार शतक, भारत आठ विकेट से जीता

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (07:30 IST)
किंग्सटन। विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में आठ विकेट से हरा दिया। 
 
206 रन के स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मात्र 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद मैदान में आए कप्तान कोहली ने पहले अजिंक्य रहाणे (39) और फिर दिनेश कार्तिक (50) के साथ बेहतरीन साझेदारियां कर टीम को आसान जीत दिला दी। 111 रनों की पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 
इससे पहले भारत के तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी  (48 रन पर चार विकेट) और उमेश यादव (53 रन पर तीन विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज नौ विकेट पर 205 रन के स्कोर पर रोक दिया।
 
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने सीरिज के इस निर्णायक मैच में खासतौर पर बेहतर प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
 
होप बंधुओं ने मिलकर 97 रन बनाए। काइल होप नौ चौकों की मदद से 46 रन और शाई होप ने पांच चौकों के सहारे 51 रन बनाए। कप्तान जैसन होल्डर ने चार चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन का योगदान दिया।
 
रोमैन पावेल ने 31 में दो छक्के उड़ाए और वेस्टइंडीज को दो सौ के पार पहुंचाया। पावेल ने शमी और उमेश की गेंदों पर एक-एक छक्का मारा।
 
शमी ने 48 रन देकर चार विकेट हासिल किए और सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। शमी के करियर में यह छठा मौका है जब उन्होंने एक पारी में चार विकेट लिए। उमेश यादव ने 53 रन पर तीन विकेट, हार्दिक पांड्या ने 27 रन पर एक विकेट और केदार यादव ने 13 रन पर एक विकेट लिया।
 
लेफ्ट आर्म स्पिनर रविन्द्र जडेजा को कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए कैरेबियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें