भारत-पाकिस्तान WCL Final : युवराज सिंह लेंगे पाकिस्तान से 7 साल पहले का बदला, जानें कब कहां और कैसे देख पाएंगे मैच

कृति शर्मा

शनिवार, 13 जुलाई 2024 (14:22 IST)
IND-C vs PAK-C WCL 2024 Final

India Champions vs Pakistan Champions WCL 2024 Final : अपनी घड़ी में अलार्म लगा लीजिए और रात के समय के लिए सारे कामों से छुट्टी लेकर पॉपकॉर्न और स्नैक्स तैयार रख लीजिए क्योंकि फाइनल मुकाबले में भारत भिड़ने वाला है अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पकिस्तान से। जी हां! दोनों की भिड़ंत होने जा रही है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में जहां भारत और पाकिस्तान के रिटायर्ड खिलाड़ी एक बार फिर होंगे आमने सामने।

भारतीय टीम के कप्तान हैं युवराज सिंह और पाकिस्तान को लीड कर रहे हैं यूनुस खान। भारत रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से हराकर फाइनल में पंहुचा। इस मैच के हीरो रहे कप्तान युवराज सिंह जिन्होंने 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से सिर्फ 28 गेंदों में 59 रन बनाए।


युवराज सिंह हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीस्ट बन जाते हैं इसलिए ऑस्ट्रेलिया उनके सामने थरथराती और कांपती हुई नजर आती है।


जीत में मदद की रोबिन उठप्पा के 65 और पठान ब्रदर्स के अर्द्धशतक ने भी। वहीँ पाकिस्तान की टीम वेस्ट इंडीज को  20 रनों से हराकर फाइनल में पंहुचा है।  

ALSO READ: Wimbledon : क्या कार्लोस अल्कराज हरा पाएंगे 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को?
 
युवराज सिंह लेना होगा 2017 की हार का बदला 
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को बड़ी बुरी तरह 180 रनों से हराया था उस टीम के कप्तान थे विराट कोहली, युवराज सिंह ने उस मैच में 31 गेंदों में 22 रन बनाए थे और सिर्फ उसी हार का बदला नहीं 7 दिन पहले मिली इसी कॉम्पिटिशन में पाकिस्तान ने भारत को 68 रनों से हराया था, उसका बदला भी युवराज और उनके धुरंधरों को लेना ही होगा।  
 
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पाकिस्तान टीम 5 में से सिर्फ एक ही मैच हारी है और 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर रही, वहीँ भारतीय टीम ने 5 में से 2 मुकाबले जीते हैं और 3 मैचों में हार मिली है, भारतीय टीम 4 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर रही
 
 
India Champions vs Pakistan Champions WCL Final : जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच?
 
शनिवार, 13 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में इंडिया चैंपियंस का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। 
 

इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा।
 
इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच फाइनल का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा।
 
 
इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल  FanCode और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें