India Climb To 2nd Spot In WTC Points Table : इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को विशाखापत्तनम में दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 106 रन की जीत के साथ भारत World Test Championship (WTC) Table में तीन स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थार पर पहुंच गया।
भारत ने इसके साथ ही पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
भारत दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के साथ एक बार फिर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया और उसने ICC WTC 2023-25 Table में शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया और अपने बीच के अंतर को कम कर दिया।
हैदराबाद में पहले टेस्ट में हार के बाद भारत पांचवें स्थान पर खिसक गया था।
विशाखापत्तनम में जीत के साथ भारत के अंक प्रतिशत 52.77 हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 55.00 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है।
तालिका में शीर्ष पांच टीम के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है और उनके बीच सिर्फ पांच प्रतिशत अंक का अंतर है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की श्रृंखला ड्रॉ कराकर भारत कुछ समय के लिए शीर्ष पर आया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराकर दोबारा शीर्ष पर पहुंच गया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा।(भाषा)