INDvsENG विशाखापट्टनम में वापसी, भारत ने 106 रनों से इंग्लैंड को हराया

WD Sports Desk

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (14:16 IST)
INDvsENG  भारत ने सोमवार को गेंदबाजों के टीम प्रयास से दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।आज यहां आर अश्विन तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह तीन विकेट तथा मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 69.2 ओवर में 292 रनों पर समेट कर चायकाल से पहले मुकाबला 106 रनों से जीत लिया।

आज सुबह कल के एक विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुुरु किया है। 22वें ओवर में अक्षर पटेल ने रेहान अहमद को 23 रन पर पगबाधा आउट भारत के लिए दिन के पहले विकेट की शुरुआत की। इसके बाद 29वें ओवर में ऑली पोप 23 रन को अश्विन ने रोहित के हाथो कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। पहले सत्र में इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज करीब पांच रन प्रति ओवर की औसत से रन बना रहे थे। इस सत्र में इंग्लैंड ने जहां 127 रन तो बनाये वहीं भारत ने उसके पांच अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने जो रूट 16 रन को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड का पांचवां विकेट कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली 73 रन को पगबाधा आउट कर झटका।

इसके बाद बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो 26 रन को पगबाधा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कप्तान बेन स्टोक्स को 11 रन पर श्रेयस अय्यर ने रनआउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। हालांकि इसके बाद बेन फोक्स और टॉम हार्टली ने कुछ देर पारी को संभाल और तेजी के साथ रन बटोरे। बुमराह ने बेन फोक्स 36 रन को अपनी गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया और उसके थोड़ी देर बाद मुकेश कुमार ने शोएब बशीर को शून्य पर भरत के हाथों कैच आउट करा दिया। बुमराह ने 70वें ओवर में टॉम हार्टली 36 रन को आउट कर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम 69.2 ओवर में 292 रन पर सिमट गई। भारत इस जीत के साथ ही पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।

इससे पहले कल शुभमन गिल की 104 रनों की शतकीय और अक्षर पटेल की 45 रनों की पारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 255 बनाये थे और उसे 398 रनों की विशाल बढ़त मिल गई थी।

इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टली ने चार विकेट लिए। रेहान अहमद तीन विकेट मिले। जेम्स एंडरसन ने दो और शोएब बशीर ने एक बल्लेबाज को आउट किया था।वहीं शनिवार को यशस्वी जायवाल 209 रन के शानदार दोहरे शतक के साथ भारत ने पहली पारी में 396 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 45 रन पर छह विकेट की कातिलाना गेंदबाजी कर इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समेट दिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

इंग्लैंड दूसरी पारी में कल के एक विकेट पर 67 रन के स्कोर बोर्ड को जोड़े हुए।

बल्लेबाजी...............................................रन
जैक क्रॉली पगबाधा कुलदीप........................73
बेन डकेट कैच भरत बोल्ड अश्विन................28
रेहान अहमद पगबाधा अक्षर.........................23
ऑली पोप कैच रोहित बोल्ड अश्विन..............23
जो रूट कैच अक्षर बोल्ड अश्विन..................16
जॉनी बेयरस्टो पगबाधा बुमराह......................26
बेन स्टोक्स रन आउट श्रेयस.........................11
बेन फोक्स कैच आउट बुमराह.......................36
टॉम हार्टली बोल्ड बुमराह.............................36
शोएब बशीर कैच भरत बोल्ड मुकेश...............00
जेम्स एंडरसन नाबाद...................................05
अतिरिक्त............................................14 रन

कुल 69.2 ओवर में 292रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-50 , 2-95, 3-132, 4-154, 5-194, 6-194, 7-220, 8-275, 9-281, 10-292

भारत गेंदबाजी
गेंदबाज.........................ओवर...मेडन...रन...विकेट
जसप्रीत बुमराह...............17.2......4.....46...3
मुकेश कुमार....................5.........1.....26...1
कुलदीप यादव.................15........0.....60....1
रवि अश्विन....................18........2.....72....3
अक्षर पटेल.....................14.......1......75....1

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी