पहले T20I में भारत की Under19 महिला टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 54 रनों से रौंदा
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (20:03 IST)
प्रिटोरिया: भारतीय महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 54 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में बढत बना ली।यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिये अहम मानी जा रही है।
सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने क्रमश: 39 और 46 गेंदों में 40 . 40 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत ने पांच विकेट पर 137 रन बनाये।कप्तान शेफाली वर्मा हालांकि पहली ही गेंद पर आउट हो गई थी जिसके बाद सहरावत और तिवारी ने 74 गेंद में 70 रन की साझेदारी की। सहरावत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये जबकि तिवारी ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा।
#TeamIndia clinch a comprehensive -run win against SA U19 Women at the Steyn City Ground & take a lead in the -match #SAvIND T20I series
runs each with the bat from Shweta Sehrawat & Soumya Tiwari
इन दोनों के अलावा विकेटकीपर रिचा घोष ने 15 और तितास संधू ने नाबाद 13 रन बनाये।कायला रेनेके और अयांडा एच ने मेजबान टीम के लिये दो दो विकेट लिये।जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 83 रन ही बना सकी। मध्यम तेज गेंदबाज शबनम शकील ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये।
दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर के भीतर 10 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे और इस सदमे से टीम उबर ही नहीं सकी।आफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये। दक्षिण अफ्रीका के लिये सिर्फ रेनेके (20), मेडिसन लैंडस्मैन (10) और जेम्मा बोथा (नाबाद 10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।दूसरा मैच बृहस्पतिवार को यहां खेला जायेगा।(भाषा)