शिखा पांडेय 18 रन बनाकर टीम के 240 के स्कोर पर नताली शिवर का शिकार बनी। भारत की हालत अभी भी खस्ता थी। ऐसी स्थिति में स्नेह राणा को विकेटकीपर तानिया भाटिया के रूप अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने नौंवें विकेट के लिए अविजित 104 रन जोड़कर मैच को ड्रा की तरफ पहुंचा दिया। राणा ने 154 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 80 रन की मैच बचाने वाली पारी खेली। तानिया ने 88 गेंदों पर छह चौकों के सहारे नाबाद 44 रन की बेशकीमती पारी खेली।
इंग्लैंड की तरफ से एक्लस्टोन ने 118 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किये जबकि नताली शिवर को 21 रन पर दो विकेट लिए। शेफाली को दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक बनाने के प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।(वार्ता)