INDvsBANG: 280 रनों से भारत ने बांग्लादेश को चेपॉक पर रौंदा

WD Sports Desk

रविवार, 22 सितम्बर 2024 (11:24 IST)
INDvsBANGभारतीय टीम ने चेपॉक पर खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से मात दे दी है। 515 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम शुक्रवार शाम को 158 रनों तक 4 विकेट गंवा चुकी थी।

सुबर कप्तान शंटो और शाकिब एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी बांग्लादेश के विकेट गिरते ही चले गए और पूरी टीम भोजनकाल से पहले ही 234 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान शंटो ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 82 रन बनाए।

पहली पारी में शतक बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। उन्हें अपने घरेलू मैदान पर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के चौथे दिन बंगलादेश की टीम ने कल के चार विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरु किया। 52वें ओवर में अश्विन ने शाकिब अल हसन (25) को आउट कर भारत को पांचवीं और आज के दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये लिटन कुमार दास (1) को जडेजा ने पवेलियन भेज दिया। मेहदी हसन मिराज (8) और तस्कीन अहमद (5) अविश्न का शिकार बने। 57वें ओवर में जडेजा ने कप्तान नजमुल शान्तो (82) रूपी दीवार को जडेजा ने ध्वस्त कर दिया। 63वें ओवर की पहली गेंद पर हसन महमूद (7) को बोल्ड कर बंगलादेश की दूसरी पारी का 234 के स्कोर पर अंत कर दिया।

Ravichandran Ashwin’s six-wicket haul leads India to an emphatic win in Chennai #WTC25 | #INDvBAN  https://t.co/akLigwiJZ7 pic.twitter.com/DPVxiLjNkW

— ICC (@ICC) September 22, 2024
भारत की ओर से आर अश्विन ने छह विकेट लिये। रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले कल शुभमन गिल (119 नाबाद) और रिषभ पंत (109) के बीच 167 रन की भागीदारी के बाद रविचंद्रन अश्चिन (तीन विकेट) की फिरकी की बदौलत भारत ने बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली था।

तीसरे दिन भारत ने भाेजनावकाश के बाद अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का लक्ष्य दिया था।

भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाये थे और भारतीय गेंदबाजों ने बंगलादेश पहली पारी 149 रन पर ढेर कर दिया था। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रन बढ़त हासिल कर मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में आज चौथे दिन बंगलादेश की टीम 234 के स्कोर पर सिमट गई।

अश्विन का पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन रहा। अश्वनि ने भारत की पहली पारी में न केवल लड़खडाती पारी को संभाला और अपने टेस्ट करियर का छठा शतक (113) भी जड़ा। इसके बाद बंगलादेश की दूसरी पारी को समेटने में उन्होंने महत्वूपर्ण योगदान देते हुए 21 ओवर में 88 रन देते हुए छह विकेट चटकाए। अश्विन को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।



वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी