क्षेत्ररक्षण कोच श्रीधर ने टीम इंडिया को दी यह सलाह

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (23:13 IST)
चेन्नई। भारत पांच टेस्ट मैचों की वर्तमान श्रृंखला में इंग्लैंड से काफी बेहतर टीम रही लेकिन क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर का मानना है कि मेजबान टीम को करीबी कैच लेने में और अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। श्रीधर ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि हमारी कैचिंग विशेषकर तेज गेंदबाजों के सामने विकेट के पीछे के करीबी कैच के मामले में इस श्रृंखला में हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। 
हमने पिछले दो वषरें में उच्च मानक तय किए हैं लेकिन इस श्रृंखला में चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही।’’ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत ने अंतिम एकादश में लगातार बदलाव किए जिससे स्लिप कोर्डन में भी खिलाड़ी बदलने पड़े। चोटिल अंजिक्य रहाणे पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं और स्पिनरों के सामने कप्तान विराट कोहली को स्लिप में खड़ा होना पड़ रहा है। श्रीधर ने कहा कि स्लिप में कैच लेने में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण इसमें बदलाव करना पड़ा है। 
 
उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए। हमने करीबी क्षेत्ररक्षण में कुछ खिलाड़ियों को बदला। यह बहाना नहीं है लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि यहां से हमारा प्रदर्शन आगे बेहतर रहेगा। भारत मोईन अली को उनकी पारी के शुरू में ही आउट कर देता लेकिन लोकेश राहुल सही समय पर गेंद पकड़ने के लिए नहीं उछले और इस तरह से मोईन को जीवनदान मिल गया और उन्होंने इसका फायदा उठाकर नाबाद 120 रन बनाए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें