कोहली ने इस गेंद से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा को डीप गली में बुलाया। उनका यह दांव चल गया। अश्विन की गुडलेंथ गेंद जेनिंग्स के बल्ले का किनारा लेकर डीप गली में गई जहां पुजारा ने बड़ी खूबसूरती से उसे कैच में बदल दिया। जेनिंग्स ने अपनी पारी में 219 गेंदें खेली तथा 13 चौके लगाए। अश्विन ने इसके बाद जोनी बेयरस्टॉ (14) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उनकी अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर बेयरस्टॉ का स्वीप शाट बल्ले का किनारा लेकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चला गया, जहां उमेश ने कुछ दूर दौड़कर उसे कैच में बदल दिया।