भारत ने अपनी पहली पारी की शुरुआत कल के 319 रन पर चार विकेट से की थी। मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के जबरदस्त शतकों के बाद मेजबान टीम की स्थिति संतोषजनक थी और टीम के अहम स्कोरर विराट 26 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन चौथे दिन भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने लंच से पहले अपने दो अहम बल्लेबाजों विराट और अजिंक्य रहाणे के विकेट 361 के स्कोर पर गंवा दिए।