जो रूट के सामने फिर टॉस हारने पर ट्रोल हुए कप्तान कोहली, फैंस ने कहा यह

गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (15:12 IST)
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।इससे पहले बारिश के कारण टॉस में देरी हुई।

जो रूट ने टॉस जीतने के बाद एक सवाल के जवाब में यह खुशी जताई कि उनके सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस मैच का हिस्सा है। वहीं विराट कोहली ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो भी वह गेंदबाजी करना पसंद करते।

कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर टॉस हारा। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से इस साल वह टेस्ट मैच के 5 टॉस हार चुके हैं। वहीं इंग्लैंड की जमीन पर भी बतौर कप्तान टॉस में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा।इंग्लैंड के खिलाफ उनका टॉस जीतने का रिकॉर्ड काफी खराब है। सिर्फ 16 में से सिर्फ 2 बार ही कोहली टॉस जीत पाए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय जमीन पर वह पूरे 8 टॉस टेस्ट में हार चुके हैं।

इस बात को फैंस भी जानते हैं इस कारण उन्होंने टॉस के तुरंत बाद कप्तान कोहली को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दोनों ही टीमोंं ने बदलाव किया है। मेजबान टीम ने स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह साकिब महमूद को जगह दी है। जैक क्राउली की जगह हमीद को मौका दिया गया है वहीं निचले क्रम में डॉन लॉरेंस की जगह मोइन अली को शामिल किया गया है । वहीं भारतीय टीम ने शार्दूल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को खिलाया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
 
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डोम सिबली, हसीब हमीद, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी