भारत- इंग्लैंड के बीच निर्णायक टी-20 मैच के हाईलाइट्स

रविवार, 8 जुलाई 2018 (22:02 IST)
ब्रिस्टल। रोहित शर्मा के चमकीले नाबाद शतक (100) और हार्दिक पांड्‍या के 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन के बूते पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से रौंदकर 2-1 से उस वक्त सीरीज जीत ली, जब मैच की 8 गेंदें फेंकी जानी शेष थी। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 बनाए। धोनी ने 5 कैच लपकने के अलावा एक रन आउट किया। हार्दिक पांड्‍या ने 4 और सिद्धार्थ कौल ने 2 विकेट झटके। जवाब में भारत ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्स...

भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
भारत ने 18.4 ओवर में बनाए 201 रन 
रोहित शर्मा 100 और हार्दिक पांड्‍या 33 पर नाबाद रहे
हार्दिक ने विजयी छक्का लगाया
रोहित ने 56 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के लगाए 
हार्दिक ने 14 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के उड़ाए 
 
रोहित शर्मा का टी20 में में तीसरा शतक 
रोहित ने 56 गेंदों में जड़ा शतक
10 दिन पहले रोहित आयरलैंड के खिलाफ शतक चूके थे
आयरलैंड के विरुद्ध टी20 मैच में रोहित 97 पर आउट हुए थे
जीत के लिए भारत को 12 गेंदों में 9 रन की जरूरत
एक समय भारत को 18 गेंदों में 29, 16 गेंद में 24 रन चाहिए थे
हार्दिक और रोहित की पारी से भारत जीत की दहलीज पर
 
भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 44 रनों की जरूरत
भारत के हाथों में 7 विकेट शेष
रोहित शर्मा 85 और हार्दिक पांड्‍या 2 रन पर नाबाद
 
भारत का तीसरा विकेट गिरा, विराट कोहली आउट
जॉर्डन ने विराट कोहली (43) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया
14:5 ओवर में भारत का स्कोर 151/3 
भारत को जीत के लिए 36 गेंदों में 51 रनों की जरूरत
रोहित शर्मा 82 और विराट कोहली 42 पर नाबाद 
14 ओवर में भारत का स्कोर 148/2
 
13 ओवर में भारत का स्कोर 135/2 
रोहित शर्मा 77 और विराट कोहली 34 पर नाबाद 
 
12 ओवर में भारत 2 विकेट खोकर 125 रन बना चुका है 
रोहित शर्मा 69 और विराट कोहली 32 रन पर नाबाद 
 
11 ओवर में भारत का स्कोर 116/2
रोहित शर्मा 67 और विराट कोहली 25 पर नाबाद 
रोहित और विराट के बीच 50 रनों की साझेदारी 33 गेंदों में 
 
मैच की 60 गेंदों पर भारत के 100 रन पूरे
शेष 60 गेंदों पर जीत के लिए 99 रनों की जरूरत
रोहित शर्मा 56 और विराट कोहली 20 रन पर नाबाद
 
9 ओवर में भारत का स्कोर 91/2
रोहित शर्मा 54 और विराट कोहली 13 रन पर नाबाद
 
7 ओवर का खेल खत्म, भारत का स्कोर 72/2 
रोहित शर्मा 40 और विराट कोहली 8 पर नाबाद 

 
भारत को बहुत बड़ा झटका, केएल राहुल आउट
राहुल (19) का बेहतरीन कैच सीमा रेखा पर जॉर्डन ने लपका
जैक बॉल की गेंद पर राहुल आउट हुए 
भारत का स्कोर 5.2 ओवर में 62/2 
 
5 ओवर में भारत का स्कोर 56/1
रोहित शर्मा 38 और केएल राहुल 13 पर नाबाद
 
4 ओवर में भारत का स्कोर 43/1 
रोहित शर्मा 33 और केएल राहुल 4 पर नाबाद
 
भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
विली की गेंद पर शिखर का कैच जैक बॉल ने लपका
धवन केवल 5 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
2.1 ओवर में भारत का स्कोर 21 रन 
 
इंग्लैंड का नौंवा विकेट 198 रन पर आउट
क्रिस जार्डन को 3 रन पर धोनी ने रन आउट किया
इंग्लैंड का नौंवा विकेट पारी की अंतिम गेंद पर गिरा  
धोनी ने पांच कैच लपके, एक रन आउट किया
हार्दिक पांड्‍या 38 रन देकर 4 और सिद्धार्थ कौल ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए
इंग्लैंड का आठवां विकेट आउट
प्लंकेट को सिद्धार्थ कौल की गेंद पर धोनी ने लपका
19.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 194/8
 
इंग्लैंड का सातवां विकेट आउट
उमेश यादव ने डेविड विली (1) के डंडे उड़ाए 
18.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 183/7 
 
इंग्लैंड का छठा विकेट आउट
हार्दिक पांड्‍या ने ने बेयरस्टो (25) को धोनी के दस्तानों में झिलवाया
18 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 181/7 
 
इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवाया, हेल्स आउट
हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर हेल्स का कैच धोनी ने लपका
हेल्स ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाए 
14 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 140 रन 
हार्दिक ने एक ही ओवर में इंग्लैंड के 2 विकेट लिए 
इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, मोर्गन पैवेलियन लौटे
हार्दिक पांड्‍या की पर मोर्गन (6) को धोनी ने कैच किया
13.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 134/3 
 
12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 120/2 
इयोन मोर्गन 3 और एलेक्स हेल्स 13 रन पर नाबाद 
 
भारत को दूसरी बहुत बड़ी सफलता...
आंधी बनकर छा रहे जैसन रॉय आउट
दीपक चहर ने जैसन को विकेट कीपर धोनी के दस्तानों में समाया
महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और उपलब्धि 
धोनी टी20 में 50 कैच लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने 
जैसन रॉय ने 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से बन 63 रन 
9.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 103 रन 

भारत को पहली सफलता, बटलर 
सिद्धार्थ कौल ने बटलर के डंडे बिखेरे 
21 गेंदों पर बटलर ने बनाए 34 रन 
8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 94/1 
जैसन रॉय 59 और एलेक्स हेल्स 0 पर नाबाद 
 
6 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 73/0 
जैसन ने छठे ओवर में 22 रन कूटे
जैसन रॉय ने हार्दिक पांड्‍या की गेंदबाजी का भुर्ता बनाया
जैसन ने इस ओवर में लगातार 2 चौके और 2 छक्के उड़ाए
जैसन रॉय 45 और बटलर 27 रन पर नाबाद 
5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 51/0
सिद्धार्थ कौल के ओवर में जैसन रॉय का दर्शनीय छक्का
जोस बटलर 26 और जैसन रॉय 24 रन पर नाबाद
 

4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 43/0 
बटलर 26 और जैसन रॉय 17 रन पर नाबाद
 
2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 23/0 
बटलर 21 और जैसन रॉय 2 रन पर नाबाद
दूसरे ओवर में बटलर ने उमेश यादव के ओवर में चौथा चौका जमाया
बटलर और जैसन के पुल शॉट बेहद दर्शनीय होते हैं
 
विकेट बहुत आसान है और यहां बड़ स्कोर बनना चाहिए 
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत जैसन रॉय और जोस बटलर ने की

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी