अपनी पहली पारी में 477 रन बनाने वाले इंग्लैंड को चौथे दिन पांच ओवर खेलने का मौका मिला जिसमें उसने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए हैं। वे अब भी भारत से 270 रन पीछे हैं और कल पांचवें दिन उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान एलिस्टेयर कुक तीन और कीटन जेनिंग्स नौ रन पर खेल रहे थे। इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड नौ विकेट पर 726 रन था, जो उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मुंबई में बनाया था। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 2004 में सेंट जोन्स में पांच विकेट पर 751 रन बनाए थे। अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान नायर ने रविचंद्रन अश्विन (67) के साथ छठे विकेट के लिए 181 और फिर रविंद्र जडेजा (51) के साथ सातवें विकेट के लिए 138 रन की दो बड़ी साझेदारियां कीं।