इंग्लैंड के लिये गेंदबाजी करने उतरे ब्राड ने 46 रन, मोइन अली ने 96 रन, बेन स्टोक्स ने 37 रन और राशिद ने 76 रन देकर भारत का एक एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा जैक बॉल को 50 रन, लियाम डॉसन को 72 रन तथा जो रूट को 12 रन देकर कोई सफलता नहीं मिली। (वार्ता)