एक समय पर इंग्लैंड ने 3 विकेट 102 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रूट और अली ने पारी को संभाला। रूट ने अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ते हुए 180 गेंद में 124 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं अली 99 रन बनाकर खेल रहे हैं जिन्होंने अपनी संयमित पारी में 192 गेंदों का सामना किया और 9 बार गेंद को सीमारेखा तक पहुंचाया। अली दुनिया के 15वें और इंग्लैंड के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं, जो दिन का खेल समाप्त होने पर 99 रन पर नाबाद हैं।