भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से विराट कोहली प्रभावित

सोमवार, 21 नवंबर 2016 (20:33 IST)
विशाखापत्तनम। इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से दूसरे टेस्ट में जीत के हीरो रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह टीम में गेंदबाजों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और ऐसे पांच गेंदबाजों की मौजूदगी जो विकेट निकाल सकें, मैच में आखिरकार अहम साबित हुई। 
                    
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली 246 रन की जीत के बाद विराट ने यहां सोमवार को कहा मेरे लिए यह ग्राउंड बहुत भाग्यशाली रहा और मुझे जैसा अनुभव एडिलेड में होता है वैसा ही यहां होता है। यह मैच रोमांचक रहा क्योंकि बहुत लोग आपको देखने आते हैं तो ऐसा खेलना भी जरूरी होता है। ए लोग आपको मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने में मदद करते हैं।
           
विराट भारत की पहली पारी में 167 रन और दूसरी पारी में 81 रन की बदौलत 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए। उन्होंने मैच को लेकर कहा हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम पांच सत्र खेलें और 450 से ज्यादा का स्कोर बनाएं जो हमने किया। इसके बाद हमारे गेंदबाज तो बेहतरीन थे ही। स्कोर बोर्ड पर जो रन होते हैं वह आप पर दबाव बनाने का काफी काम करते हैं।
 
विराट ने कहा दूसरी पारी में विकेट पर बहुत कुछ नहीं हो रहा था और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके लेकिन मैं जानता था कि मैं गेंद को ठीक से खेल रहा हूं लेकिन इस मैच में सबसे अच्छी बात यह रही कि जयंत यादव ने अपने पदार्पण मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।
                     
कप्तान ने गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा यह बहुत अच्छा था कि हमारे तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और जयंत ने अपने पहले मैच में इतना अहम योगदान दिया। मैं उनके लिए बहुत ही खुश हूं। जयंत एक युवा खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि वह कैसा फील्ड चाहते हैं और मैं इससे बहुत प्रभावित हुआ क्योंकि इससे पता लगता है कि उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं।
           
28 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा मैं जानता था कि विपक्षी बल्लेबाज कितने असहज हो गए थे। टीम में ऐसे पांच गेंदबाजों का होना जो विकेट भी निकाल सकें, महत्वपूर्ण है। हम पिछले कुछ समय से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन हम इससे अति उत्साहित नहीं होना चाहते। हम जानते हैं कि इंग्लैंड बहुत अच्छी टीम है और हम उनका सम्मान करते हैं। पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट राजकोट में ड्रॉ रहा था और इस जीत के बाद भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें