पहला टेस्ट मैच : अश्विन की स्पिन के जाल में आठवीं बार उलझे एलेस्टेयर कुक

बुधवार, 1 अगस्त 2018 (22:57 IST)
बर्मिंघम। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक को आठवीं बार आउट किया है।
 
          
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को कुक को लंच से पहले 13 रन पर बोल्ड किया। अश्विन के लिए 12 टेस्टों में यह आठवां मौका था, जब उन्होंने कुक को आउट किया। भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी कुक को 13 टेस्टों में आठ बार आउट किया है।
         
टेस्ट क्रिकेट में 157 मैचों में 12158 रन बना चुके कुक को सबसे ज्यादा बार आउट करने का श्रेय दक्षिण अफ्रीका के मोर्न मोर्कल को हासिल है, जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज को 19 टेस्टों में 12 बार आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने कुक को 9-9 बार आउट किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी