मैच प्रिव्यू: श्रीलंका से पिछली टी-20 सीरीज हार का बदला लेने उतरेगा भारत

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (19:00 IST)
लखनऊ: दुनिया की मौजूदा नंबर एक टी-20 टीम भारत गुरुवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उससे पिछली टी-20 सीरीज हार का बदला लेने के मजबूत इरादे से उतरेगा।

दरअसल भारत ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, जो श्रीलंका ने 2-1 से जीती थी। उस समय हालांकि भारतीय टीम में न तो उसकी पहली पसंद के कई खिलाड़ी मौजूद थे और न ही मूल कोच। भारत तब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर था और मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह सहित कई पहली पसंद के खिलाड़ी इस दौरे में शामिल थे।
Koo App
nations who’ve witnessed EPIC  battles are set to renew their rivalry!  Which #TeamIndia player will make their mark in the Paytm T20I Trophy #INDvSL? #Mission2022 | #BelieveInBlue | Starts Feb 24, Broadcast starts: 6 PM, Match starts: 7 PM | Star Sports & Disney+Hotstar - Star Sports India (@StarSportsIndia) 23 Feb 2022
लेकिन इस बार श्रीलंका के सामने हिट मैन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली युवा और जोश से भरी दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम की कड़ी चुनौती होगी। भारत ने पिछले रविवार को वेस्ट इंडीज को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 17 रन से हरा कर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद छह वर्षाें के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी की टी-20 टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।

दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने पिछली टी-20 सीरीज में वेस्ट इंडीज को 3-0 से क्लीन किया है, जबकि श्रीलंका घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से हार कर आ रहा है। भारत एक तरफ जहां भरपूर आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगा, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका पर लगातार श्रृंखला हार का दबाव होगा।

भारत को हालांकि इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और इनफॉर्म तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खलेगी, जो चोटों के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्य अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।

दो प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है। श्रीलंका के स्टार स्पिनर वनिन्दू हसरंगा भी कोविद पॉजिटिव होने के कारण टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं जिससे मेहमान टीम को सीरीज शुरू होने से पहले ही गहरा झटका लगा है।

यूएई में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 को छोड़ दें तो श्रीलंका ने पिछले साल जनवरी से अब तक खेली पांच टी-20 सीरीज में महज भारत के खिलाफ एक सीरीज जीती है, जबकि भारत ने चार टी-20 खेली हैं और तीन में जीत हासिल की है, जिसमें न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करना शामिल है।
Koo App
The Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium at Lucknow, the venue for the first T20 International on Thursday.... #INDvsSL #INDvSL - Mayank Kumar (@mayank.kumar_official) 23 Feb 2022
टीम इस प्रकार हैं :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरित असलंका (उप-कप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश तीक्षाना, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी