153 पर 4 विकेट थे, इस स्कोर पर ही ऑलआउट हुई भारतीय पारी

बुधवार, 3 जनवरी 2024 (20:00 IST)
INDvsSA दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर समेटने के बाद भारत बुधवार को यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरूआती दिन पहली पारी में 153 रन पर आउट हो गया जिससे उसने 98 रन की बढ़त हासिल की।भारत के चाय तक चार विकेट पर 111 रन थे लेकिन चाय के बाद उसने 153 रन के स्कोर पर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिये।भारत के लिए तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे जिसमें विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नानड्रे बर्गर ने तीन तीन विकेट चटकाये।

पहली पारी में भारत ने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शून्य का विकेट गंवाया। हालांकि उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला। रोहित शर्मा 39 रन बनाकर और शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुये। इसके अलावा विराट कोहली ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा सिर्फ लोकेश राहुल ने आठ रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार अपना खाता नहीं खोल पाए। भारत ने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए।दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगिसानी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने तीन -तीन विकेट लिये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी