44 सालों से इंग्लैंड से घरेलू वनडे सीरीज नहीं हारा भारत, ऐसा रहा फैंस का reaction

WD Sports Desk

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (15:58 IST)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के झटके के बाद अब भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारियों में जुटना है। भारत को इंग्लैंड से इस माह 3 एकदिवसीय मैचों और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

भारत को खासकर एकदिवसीय मैचों का इंतजार है क्योंकि चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारियां खास नहीं हुई है। इससे पहले पिछले साल भारत ने जून में श्रीलंका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की श्रंखृला खेली थी।

लेकिन इनमें से एक भी मैच भारत नहीं जीता था। पहला मैच टाई हुआ था और दूसरे और तीसरे मैच में भारत को हार मिली थी। चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों में ही भारत को अपना खोया आत्मविश्वास पाना है।

इंग्लैंड की टीम 44 साल से भारत में एकदिवसीय श्रंखृला नहीं जीती है। साल 2001 की 6 वनडे मैचों की श्रंखृला को इंग्लैंड ने 3-3 से बराबर जरूर किया था। जिसमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने मैदान पर अपनी शर्ट उतार दी थी।

लेकिन भारतीय फैंस की मानें तो उनको लगातार बन रहे अनचाहे  रिकॉर्ड्स के कारण, इस बार उतने सुनिश्चित नहीं है कि टीम इस बार यह रिकॉर्ड टूटने नहीं देगी।

Under the present setup any record can be broken! https://t.co/Eyo1AgOLTB

— Saumya Narain (@Freak1411) January 10, 2025

“That’s where Gambhir comes in” https://t.co/hP2k14YcWH pic.twitter.com/rZQVVkAFB7

— Momo Sissoko (@NoDarkSarkasm) January 10, 2025

44 years main ek baar toh allowed hai yaar https://t.co/tc8Vy2qpGt

— Ashutosh Chakraborty (@bloys11) January 10, 2025

44 years main ek baar toh allowed hai yaar https://t.co/tc8Vy2qpGt

— Ashutosh Chakraborty (@bloys11) January 10, 2025

Gambhir saahab https://t.co/Y8s87xyw2f pic.twitter.com/Ms3vT4ZdmN

— Tiilooo 2.0 (@KasamCinemaaki) January 10, 2025

https://t.co/cpEzcns8wv pic.twitter.com/0UqfOUOM8d

— Tanya (@noonegivsashit1) January 10, 2025

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी