मैच की शुरुआत में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जापान की टीम के 20 रन के भीतर ही 5 विकेट गिर गए। कार्तिक ने पहले कप्तान थर्गेट (1), नील दाते (0) को आउट किया। इसके बाद बिश्नोई ने शू नागोची (7) और कजूमाशा ताकाहाशी (0) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। उल्लेखनीय है कि 2002 में कनाडा की पूरी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 41 रन पर आउट हो गई थी।