मैच प्रिव्यू: जीत के लिए तड़पती इंडीज के पास कल आखिरी मौका

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (21:30 IST)
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां ईडन गार्डन्स के मैदान पर तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में जीत दर्ज कर वेस्ट इंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के मकसद से उतरेगी। भारत के पास फिलहाल सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है।भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज को भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

भारत अगर यह मैच जीतता है तो वह वेस्ट इंडीज को पूरे दौरे में क्लीन स्वीप कर देगा और इस तरह की यह उसकी दूसरी उपलब्धि होगी। इससे पहले 2017 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी-20) में मेजबान श्रीलंका को 9-0 से क्लीन स्वीप किया था। उसके अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने दो-दो, जबकि ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने एक-एक बार ऐसा किया है।

भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में लग रही है, खासतौर पर बल्लेबाजी अच्छी हो रही है। गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में हालांकि कुछ कमी दिख रही है, लेकिन पूरी टीम के प्रयासों से इसका कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर बल्ले के साथ अच्छे दिख रहे हैं, हालांकि कोहली और पंत के तीसरे और आखिरी मैच से बाहर होने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।

पूरे दौरे पर जीत से महरूम इंडीज

उधर वेस्ट इंडीज की टीम ने लय ताे पकड़ी है, लेकिन वह जीत तक नहीं पहुंच पा रही है। विकेटकीपर निकोलस पूरन वन मैन शो दिखा रहे हैं। पूरन ने पहले मैच में जहां 43 गेंदों पर 61, वहीं दूसरे मैच में 41 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं रोवमैन पॉवेल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में 36 गेंदों पर 68 रन बनाए।

वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी हालांकि फीकी नजर आ रही है। अनुभव गेंदबाजों की कमी कहीं न कहीं टीम को खल रही है, लेकिन फिर भी वेस्ट इंडीज को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। तीसरे और आखिरी टी-20 में वह भारत को कड़ी चुनौती दे सकता है और इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि वह क्लीन स्वीप होने से बच जाए।

ALSO READ: आखिराकार टेस्ट टीम से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हरप्रीत बरार।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसेन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पावेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श जूनियर।

समय: मैच शाम सात बजे शुरू होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी