टेस्ट सीरीज जीतनी है तो इन 5 इंग्लैंड खिलाड़ियों पर करना होगा काबू

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (16:29 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होने वाली है। जहां इंग्लैंड पिछली सीरीज में मिली 4-0 की हार का हिसाब चुकता करने का मन बना रहा है वहीं भारत इंग्लैंड के खतरनाक खिलाड़ियों पर नजर रख रहा है।
 
गौरतलब है कि इंग्लैंड गजब के फॉर्म में है और विदेशी जमीन पर लगातार 5 टेस्ट जीत चुकी है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ इंग्लैंड ने अपनी फील्डिंग का स्तर भी उंचा कर लिया है। कई खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
 
अगर भारत को यह सीरीज 2-0 या इस से बड़े अंतर से जीतना है तो इन 5 इंग्लैंड के खिलाड़ियों को काबू में रखना होगा। 
1) जो रूट
कुछ समय पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट का फॉर्म सवालों के घेरे में था। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ तो यह मान चुके थे कि अब वह फैब फोर का हिस्सा नहीं है। लेकिन श्रीलंका से हुई टेस्ट सीरीज में एक दोहरा शतक और एक शतक लगाकर रूट ने अपने आलोचकों को चुप कर दिया है। भारत की पिचें उनके खेल की शैली को सूट करती हैं। इंग्लैंड के कप्तान का बल्ला शांत रखना भारतीय गेंदबाजों के सामने एक चुनौती रहेगी।
2) जेम्स एंडरसन
पिछले साल 600 टेस्ट विकटें लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन के संन्यास पर समय समय पर अटकलें लगती रहती हैं। हालांकि इससे उनके प्रदर्शन में जरा भी कमी नहीं हुई है। वह अब भी उतने ही पैने हैं। भारत जैसी सपाट पिचों पर जहां दूसरे तेज गेंदबाज विकट को तरसते हैं वह अपनी कला से बल्लेबाज को छका चुके हैं। पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुल्कर को तो वह कई बार भारत दौरे पर आउट कर चुके हैं।
3) मोइन अली 
भारत के खिलाफ मोइन अली गेंद और बल्ले दोनों से घातक साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड दौरे पर वह अपनी स्पिन से कई बार भारतीय बल्लेबाजों को गफलत में डाल चुके हैं लेकिन इस बार वह यह कारनाम भारतीय जमीन पर करना चाहेंगे। वहीं निचले मध्यक्रम में पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए वह 50 से 100 रनों तक की साझेदारी करने के लिए जाने जाते हैं। 
4) जोफ्रा आर्चर 
इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज पिछले 2 साल से सुर्खियों में है। पहले इंग्लैंड को वनडे विश्वकप जिताने के बाद टेस्ट में भी अपने तीखे बाउंसरो से आर्चर ने बल्लेबाजों की नाक में दम किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज आर्चर के खिलाफ क्या रणनीति बनाते हैं। आर्चर स्मिथ जैसे बल्लेबाज को एशेज में परेशान कर चुके हैं। हो सकता है इस बार वह विराट कोहली को अपना निशाना बनाए।
5) बेन स्टोक्स
इस खिलाड़ी के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। बेन स्टोक्स ने यह साबित किया है कि गेंद या बल्ले के दम पर वह अकेले टेस्ट मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं। पिछली ऐशज में इंग्लैंड को मिली 1 विकेट से जीत कौन भूल सकता है। अगर यह कहा जाए कि इस दौरे में वह इंग्लैंड की टीम की रीढ़ है तो गलत नहीं होगा। (वेबदुनिया डेस्क)   

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी