न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डिवाइन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान एमी सटरथवेट ने 27 गेंदों में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के बाद केजे मार्टिन की 14 गेंदों में 27 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया।