20 ओवर में 237 रन! लगभग हर भारतीय बल्लेबाज ने बनाया दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का कीमा
रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (20:48 IST)
गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में भारत की सशक्त बल्लेबाजी और दक्षिण अफ्रीका की ढीली गेंदबाजी के कारण भारत ने 20 ओवरों में 237 रनों का विशालकाय लक्ष्य बना लिया। भारत के लिए लगभग हर बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका पर कहर ढाया, इसमें से केएल राहुल और सूर्युकमार यादव ने अर्धशतक जड़े। विराट कोहली 1 रन से अर्धशतक से चूक गए और रोहित भी 43 रन बना सके। अंत में दिनेश कार्तिक ने भी बहुत तेजी से रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज स्पिनर केशव महाराज रहे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिये 59 गेंदों में 96 रन की साझेदारी की।सलामी बल्लेबाज पहले दो ओवरों में समय लेने के बाद तीसरे ओवर से हमलावर हुए और
भारत ने पावरप्ले में 57 रन जोड़े। रोहित और राहुल की जोड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (15) अर्द्धशतकीय साझेदारियां की हैं। राहुल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की बदौलत 57 रन बनाये जबकि रोहित ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 43 रन की पारी खेली। सलामी जोड़ी मैच को प्रोटियाज से दूर ले जा रही थी लेकिन केशव महाराज ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो बल्लेबाजों को आउट करके सांस भी नहीं ली थी कि सूर्यकुमार और विराट की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाना शुरू कर दिये। दोनों के बीच 42 गेंदों पर 102 रन की विस्फोटक साझेदारी हुई। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों के साथ 61 रन की अविश्वसनीय पारी खेली और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों (573) पर 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। कोहली ने 28 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 49 रन बनाये और वह टी20 क्रिकेट में 11,000 रनों तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
सूर्यकुमार 19वें ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हो गये, जिसके बाद क्रीज़ पर आये दिनेश कार्तिक ने एक चौके और दो छक्कों के साथ 17(7) रन बनाकर भारत को 20 ओवर में 237 रन तक पहुंचाया। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है।