रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट, अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 157 रन तो इंग्लैंड को 9 विकेट की जरुरत

शनिवार, 7 अगस्त 2021 (23:23 IST)
नाटिंघम:तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (64 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद इंग्लैंड ने अपने कप्तान जो रुट (109) के बेहतरीन शतक से भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य रखा।

भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरु होने के बाद तेजी से रन तो बनाए लेकिन पहली पारी के टॉप स्कोरर केएल राहुल को गंवा दिया। चौथे दिन के स्टंप्स तक रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12 रनों पर क्रीज पर मौजूद थे और भारत 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना चुका था। 
 
भारत को पहली पारी में 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी। इंग्लैंड ने कल के बिना कोई विकेट खोये 25 रन से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद सिराज ने ओपनर रोरी बर्न्स को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने इसके बाद अगले तीन बल्लेबाजों को पंत के हाथों कैच कराया।
 
इन सबके बीच रुट एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने 172 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 109 रन बनाये जो 2018 के बाद इंग्लैंड में उनका पहला शतक था। रुट सातवें बल्लेबाज के रूप में बुमराह की गेंद पर पंत के हाथों लपके गए। सैम करेन 45 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाकर टीम के 295 के स्कोर पर बुमराह का शिकार बने। बुमराह ने अगली गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया।
मोहम्मद शमी ने ओली रॉबिन्सन को 303 के स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड की दूसरी पारी समेट दी। बुमराह के पांच विकेटों के अलावा सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो तथा शमी ने एक विकेट लिया।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी