दक्षिण अफ्रीका के साथ श्रृंखला भारत को सीख : शास्त्री

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (08:29 IST)
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से हारना अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप को लेकर भारत के लिए एक बड़ी सीख है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को तीसरा मैच बिना एक भी गेंद खेले खराब मौसम के चलते रद्द हो गया और श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से बढ़त बना ली।
 
शास्त्री ने कहा कि परिणामों से वह भी क्षुब्ध हैं जैसा कि कोई भी होगा। हम जीतने के लिए खेलते हैं लेकिन यदि हम नहीं जीते तो इसका यह मतलब नहीं कि उनकी रातों की नींद उड़ जाए। यह आने वाले टी20 विश्वकप के लिए उन्हें काफी कुछ सिखाने वाला है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें