गौरतलब है कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया था, वह इंग्लैंड की भारत में अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले इंग्लैंड ने 2006 के दौरे पर भारत को मुंबई में खेले टेस्ट में 212 रनों से हराया था।
भारत की रनों के लिहाज से 6 सबसे बड़ी जीत:
337 बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली 2015/16
321 बनाम न्यूज़ीलैंड, इंदौर 2016/17
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008/09
318 बनाम वेस्ट इंडीज, नार्थ साउंड 2019
317 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2020/21
304 बनाम श्रीलंका, गाले 2017
भारत ने इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले। अब अगले दो टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेलने हैं। वैसे तो दोनों ही टीम की नजरें सिर्फ जीत पर है , चाहे बड़े अंतर से हो या फिर छोटे अंतर से क्योंकि दोनों ही टीम के दिमाग में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल घूम रहा है।
भारत इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के दो मैच खेलते ही अपने टेस्ट इतिहास के 550 टेस्ट मैच पूरे कर लेगा। भारत ने अबतक 548 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसने 160 जीते हैं, 169 हारे हैं, एक टाई खेला है और 218 ड्रॉ खेले हैं।