'अपनी जोखिम पर टर्निंग पिच बनाए भारत', ऑस्ट्रेलिया की नई कप्तान ने दे डाली धमकी
शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (14:04 IST)
आस्ट्रेलियाई महिला टीम की नवनियुक्त कप्तान एलिसा हीली ने भारतीय टीम प्रबंधन को चुनौती देते हुए कहा है कि आगामी दौरे पर वे अपनी जोखिम पर टर्निंग पिचें बनाये। हीली को शनिवार को मेग लानिंग के अचानक संन्यास के बाद सभी प्रारूपों में आस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया।
उन्होंने कहा कि भारत अगर टर्निंग पिचें बनाता है तो उनके पास भी आला दर्जे के स्पिनर हैं। उन्होंने कहा , मैं देखना चाहती हूं कि वे कैसी विकेट बनाते हैं । हमारे पास अच्छा स्पिन आक्रमण है तो अगर वे ऐसा करते हैं तो अपनी जोखिम पर करें। मुझे गलत मत समझिये। भारत के पास भी मजबूत स्पिन आक्रमण है।
उन्होंने कहा , हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं। हमारे पास ऐश गार्डनर हैं जिसने इंग्लैंड में नौ विकेट लिये थे।उन्होंने कहा , यह देखना रोचक होगा कि वे अच्छी और सपाट विकेट बनाते हैं क्या। मैने आईपीएल नुमाइशी मैच के अलावा वानखेड़े पर नहीं खेला है लिहाजा मैं इस अनुभव को लेकर रोमांचित हूं।
— Australian Women's Cricket Team (@AusWomenCricket) December 9, 2023
लैनिंग की जगह हीली बनीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान, भारत दौरे से संभालेंगी कमान
दिग्गज मेग लैनिंग के संन्यास लेने के बाद एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सभी प्रारूपों में पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया गया है और वह इस महीने भारत दौरे से अपनी नई भूमिका शुरू करेंगी।ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 दिसंबर से मुंबई में एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी।हीली ने इससे पहले जून से इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था।
एडिलेड स्ट्राइकर्स को महिला बिग बैश लीग (WBBL) में लगातार दो खिताब दिलाने वाली ऑलराउंडर तहलिया मैकग्रा टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।तैंतीस साल की हीली पिछले कुछ समय से शानदार लय में है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 साल से सक्रिय हीली इससे पहली टीम की उपकप्तान थी।
हीली ने नई भूमिका मिलने के बाद कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के झंडे को ऊंचा रखने के लिए जो भी करना होगा वह करेंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से हीली ने कहा, मैं कप्तान की भूमिका स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं हमारी टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए आभारी हूं। मैंने वास्तव में पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के समर्थन का लुत्फ उठाया है।
उन्होंने कहा, मेरा दृष्टिकोण वही रहेगा जो पहले था, लेकिन मैं इस भूमिका पर अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करूंगी और सुनिश्चित करूंगा कि टीम को अतीत में जो सफलता उसे जारी रखूं। मैं इस समूह के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी।
हीली ने इसे राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने का अच्छा समय बताया।उन्होंने कहा, इस टीम के साथ जुड़ने और इस भूमिका को निभाने के मामले में यह एक रोमांचक समय है। हम अविश्वसनीय युवा प्रतिभाओं को उभरते हुए देख रहे हैं और एक समूह के रूप में लगातार विकसित होने के लिए खुद को चुनौती दे रहे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) बोर्ड की शुक्रवार को बैठक में हीली और मैक्ग्रा की नियुक्तियों को मंजूरी दी गई।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में भारत दौरे के बाद हीली का पहला बड़ा काम अगले साल बांग्लादेश में होने वाला टी20 विश्व कप होगा।मैक्ग्रा ने कहा कि उप-कप्तान नियुक्त किया जाना सौभाग्य की बात है और वह हीली के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा, हीली और मैं लंबे समय से एक साथ खेल रहे है। हम अपनी-अपनी नेतृत्व शैली को अच्छी तरह से जानते हैं। मैं अपने समूह का नेतृत्व करने में उनकी मदद करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम एक व्यस्त, लेकिन रोमांचक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की ओर बढ़ रहे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफार्मेंस और राष्ट्रीय टीमों के महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा, हीली एक शानदार खिलाड़ी और कप्तान हैं, जिन्होंने मैदान पर और बाहर दोनों जगह बहुत सम्मान अर्जित किया है।उन्होंने कहा, हीली को इस भूमिका का काफी अनुभव है। हमें उनकी और मैकग्रा की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है।(भाषा)
Pumped to be heading over to India to play our first Test match there in almost 40 years!