दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को 50 ओवर में पांच विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारतीय टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 261 रन ही बना सकी और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भारतीय टीम 19 अंकों के साथ शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका के इस जीत के बाद 19 अंक हो गए हैं लेकिन वह रन औसत में पिछड़कर दूसरे स्थान पर है।
दक्षिण अफ्रीका की जीत में उसकी तीन शीर्ष बल्लेबाजों एंड्रेई स्टेन (83), तृषा चेट्टी (76) और कप्तान क्लो ट्रायन (नाबाद 77) का जबरदस्त योगदान रहा। स्टेन ने 134 गेंदों में आठ चौके, चेट्टी ने 102 गेंदों में सात चौके और ट्रायन ने मात्र 39 गेंदों में पांच चौके तथा छह छक्के लगाए।
भारतीय टीम के लिए ओपनर दीप्ति शर्मा ने 71, पूनम राउत ने 35, कप्तान मिताली राज ने 54, हरमनप्रीत कौर ने 20, मोना मेशराम ने 22 और शिखा पांडे ने नाबाद 36 रन बनाए। शबनिम इस्माइल ने 54 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। ट्रायन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। (वार्ता)