इससे पहले भारत ए के मध्यक्रम के बल्लेबाज शीर्ष तीन बल्लेबाजों रविकुमार समर्थ (77), सुदीप चटर्जी (46) और श्रेयष अय्यर (65) की अच्छी पारियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। अय्यर अपने कल के स्कोर में सिर्फ नौ रन जोड़ने के बाद पैवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के मारे।
भारत ए का स्कोर और खराब हो सकता था लेकिन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शाहबाज नदीम ने 67 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से ऑफ स्पिनर डेन पीट ने 70 रन देकर चार जबकि लेग स्पिनर शान वोन बर्ग ने 84 रन देकर दो विकेट चटकाए। डेन पेटरसन ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
मेजबान टीम की दूसरी पारी में एक बार फिर स्टीफन कुक ने अहम भूमिका निभाई। वे 162 गेंद में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर चार विकेट पर 88 रन कर दिया था जिसके बाद एंडिले फेहलुक्वायो (29) और कुक ने पांचवें विकेट की 50 रन की अटूट साझेदारी करके मेहमान टीम के गेंदबाजों को निराश किया। (भाषा)