दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई थी। उसने सुबह 3 विकेट पर 34 रन से आगे खेलना शुरू किया और 17 रन जोड़ने के बाद एंडिले मोकगाकने (30) का विकेट गंवा दिया। टीम का दारोमदार अब बोंगा मखाखा और ऑलराउंडर ब्राइस पार्सन्स पर था लेकिन सुतार ने पार्सन्स को 16 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया।
कोच राहुल द्रविड़ की टीम को जीत के लिए केवल 35 रनों की दरकार थी, तभी उसने पहली पारी के शतकवीर दिव्यांश सक्सेना का विकेट गंवा दिया। इसके बाद वरुण नायनर (नाबाद 19) और वत्सल गोविंद (खाता नहीं खोला) ने टीम को जीत दिलाई।