भारतीय टीम ने किया श्रीलंका का क्लीन स्वीप, पांच खास बातें

सोमवार, 14 अगस्त 2017 (15:21 IST)
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को उसी की धरती पर 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है, जबकि भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के सभी मैच जीतकर विरोधी टीम का क्लीन स्वीप किया है। कोहली और रवि शास्त्री की कोच कप्तान की जोड़ी के रूप में यह पहली सीरीज़ थी। आइए जानते हैं कि इस पूरी सीरीज़ में क्या खास रहा और कोहली के नेतृत्व में मिली इस जीत की खास बातें क्या रहीं। 
 
1. कोहली ने श्रीलंका को श्रीलंका में हराकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया। कुछ समय बाद भारतीय टीम के मुश्किल विदेशी दौरे शुरू होंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे से इसकी शुरुआत होगी। इन दौरों के लिए यह जीत टीम में आत्मविश्वास भर देगी। कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया विदेशी सरजमीं पर भी जीत का परचम लहराएगी। 
 
2. इस सीरीज जीत के साथ ही टीम को एक कॉम्बिनेशन मिल गया है, जिसमें हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर टीम को धार देते हैं। दो स्पिनर और दो पेस गेंगेंदबाजों के साथ पांड्या का टीम में संयोजन कमाल का साबित हुआ। 
 
3. इस सीरीरज में नियमित सलामी बल्लेबाज मुरली विजय नहीं खेल पाए, लेकिन उनके स्थान पर टीम में शामिल लोकेश राहुल ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। साथ ही एक अन्य सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने भी गाले टेस्ट में 81 रनों की पारी खेलकर टीम की बैंच स्ट्रेंथ साबित की। 
 
4. चेतेश्वर पुजारा ने खुद को विश्वसनीय बल्लेबाज साबित किया अब अब विदेशी दौरों के लिए वस पूरी तरह तैयार हैं। पुजारा ने नंबर तीन पर राहुल द्रविड़ की कमी को न केवल पूरा किया है, बल्कि वे अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं। 
 
5. हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में कई रिकॉर्ड बनाए। सबसे अधिक छक्के लगाए। भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाया और वे मैन ऑफ द मैच भी रहे। 
 
श्रीलंका को श्रीलंका में हराकर भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और वनडे और टी 20 सीरीज के लिए प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।   

वेबदुनिया पर पढ़ें