ब्लाइंड ट्वंटी-20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका का 5-0 से सफाया किया
सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (18:16 IST)
फरीदाबाद। दीपक मालिक की नाबाद 88 की शानदार पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 5वें और अंतिम ट्वंटी-20 मैच में सोमवार को 10 विकेट से पीटकर 5 मैचों की ब्लाइंड ट्वंटी-20 सीरीज 5-0 से जीत ली।
भारतीय कप्तान अजय रेड्डी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और श्रीलंका को 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। देशप्रिय ने 52 रन बनाए जबकि अजय ने 20 रन पर 2 विकेट लिए।
भारत ने 14 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक ने नाबाद 88 और अजय ने नाबाद 53 रन बनाए। दीपक मालिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दोनों टीमें अब दिल्ली प्रस्थान करेंगी जहां उनके बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच रोशनारा मैदान में मंगलवार को खेला जाएगा।