इंदौर में भारत और श्रीलंका के बीच Second t20 match की 5 खास बातें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 जनवरी 2020 (00:58 IST)
इंदौर। गुवाहाटी वनडे के रद्द होने के बाद क्रिकेट बिरादरी की नजरें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 के दूसरे मैच पर टिकीं हुई थी। इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर मैच को पूरी तरह एक तरफा बना डाला था। कम रन बनने के बाद भी 27 हजार दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया। इस मैच की 5 खास बातें...
 
टॉस की बड़ी भूमिका : विराट कोहली ने पिछले 6 मैचों में दूसरी बार टॉस में बाजी मारी और रात 9 बजे बाद गिरने वाली ओस के मद्देनजर गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में लड़खड़ाते हुए 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। भारत ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 
 
श्रीलंका की कमजोर बल्लेबाजी : भारत दौरा कर रही श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद कमजोर नजर आई और उसके बल्लेबाज टीम इंडिया के के तेज और स्पिन के आगे नतमस्तक हो गए। कुसल परेरा जरूर 34 रन बनाकर टॉप स्कोर रहे लेकिन दूसरे बल्लेबाज बड़ा स्कोर या बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। परेरा ने 2017 में यहां खेले गए टी20 मैच में 37 गेंदों पर 77 रन बनाए थे। 
 
शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में लिए 3 विकेट : शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया और उसके बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। इस मैच में ठाकुर के अलावा कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए जबकि 5 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह की झोली में 1 विकेट ही आया। 
 
टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी : केएल राहुल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने 10 ओवर के भीतर ही 71 रन जोड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। राहुल ने 45 और शिखर ने 32 रन बनाकर आने वाले बल्लेबाजों के लिए राह आसान कर दी। श्रेयस अय्यर (34) और विराट कोहली (नाबाद 30) की जोड़ी ने दर्शकों का खासा मनोरंजन किया। विराट ने टी20 में सबसे ज्यादा रन 2663 रन बनाकर रोहित शर्मा (2633) पीछे छोड़ दिया।
 
भारत की श्रीलंका के खिलाफ 12वीं जीत : होल्कर स्टेडियम में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टी20, वनडे, टेस्ट) में टीम इंडिया ने 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम रखा। यहां खेले 5 वनडे, 2 टेस्ट और 2 टी20 में उसने जीत दर्ज की है। टी20 के दोनों ही मुकाबलों में भारत ने श्रीलंका को हराया। टी20 में भारत की श्रीलंका पर यह 12वीं जीत है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी