चौथे वन-डे मैच के हाईलाइट्‍स

गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (21:45 IST)
कोलंबो। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 168 रनों से विशाल जीत के साथ ही पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 40 से अग्रता हासिल कर ली है। मैच के हाईलाइट्‍स... 

मैच का स्कोरकार्ड

श्रीलंका की पूरी टीम 207 रन पर धराशायी 
* भारत ने चौथा वनडे मैच 168 रनों से जीता
* श्रीलंका ने आखिरी विकेट कप्तान लसित मलिंगा का गंवाया
* कुलदीप यादव ने मलिंगा को खाता खोलने के पहले बोल्ड किया
* 42.4 ओवर में श्रीलंका की पारी सिमटी   
 
श्रीलंका का नौंवा विकेट गंवाया
* 42.3 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट खोकर 207 रन
* फर्नांडो को कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर लपका
 
श्रीलंका का आठवां विकेट पुष्पकुमारा के रुम में आउट
* बुमराह की गेंद पर पुष्पकुमारा को हार्दिक पांड्‍या ने लपका
श्रीलंका के सात विकेट आउट...
* अक्षर पटेल ने श्रीलंका का सातवां विकेट गिराया
* अक्षर ने एंजलो मैथ्यूज को 70 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेजा 
* 37.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट खोकर  190 रन 
 
श्रीलंका का छठा विकेट पैवेलियन लौटा...
* श्रीलंका की हालत खस्ता है और वह हार की तरफ बढ़ रहा है
* छठे विकेट के रूप में वनिदु हसरंगा (22) रन आउट हुए
* 34 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट खोकर 177 रन 

श्रीलंका ने खोया पांचवां विकेट...
* हार्दिक पांड्‍या ने दिलाई भारत को पांचवीं कामयाबी
* पांड्‍या की गेंद पर श्रीवर्धन 39 रनों पर कैच थमा बैठे
* 28.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट खोकर 141 रन 
 

श्रीलंका का चौथा विकेट पैवेलियन लौटा...
* हार्दिक पांड्‍या के 16वें ओवर में थिरीमाने 18 रन पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट
* थिरीमाने ने पहले छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका लगाने के प्रयास में आउट हुए
* 16 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट खोकर 68 रन 

श्रीलंका को तीसरा झटका...
* जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता
* बुमराह की गेंद पर मुनावीरा विकेटकीपर धोनी के दस्तानों में समाए
* मुनावीरा ने केवल 11 रन का योगदान दिया
* 8 ओवर में श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट खोकर 37 रन 

श्रीलंका को दूसरा झटका...कुशल मेंडिस आउट
* कुशल जब एक रन के स्कोर पर थे, तब केएल राहुल ने उन्हें रन आउट कर दिया
* 5.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट खोकर 26 रन 
 
श्रीलंका की बेहद खराब शुरुआत
* तीसरे ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने दिलाई पहली सफलता
* शार्दुल ने डिकवेला (14) को धोनी के दस्तानों में झिलवाया
* श्रीलंका का स्कोर 2.3 ओवर में एक विकेट खोकर 22 रन 
 
 
* भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए 375 रन बनाए 
* धोनी 300वें वन-डे मैच को बनाया यादगार
* धोनी और  मनीष पांडे ने 76 गेंदों पर 101 रनों की भागीदारी की 
* धोनी ने बनाए नाबाद 49 रन, मनीष पांडे ने 50 रन बनाकर अविजित रहे 
* भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 376 रनों का लक्ष्य 
* धोनी 31 और मनीष पांडे 31 रन बनाकर क्रीज पर
* 45 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 323 रन
* भारत का स्कोर 37.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 274 रन
* भारत का पांचवां विकेट गिरा
* केएल राहुल 7 रन बनाकर आउट
* भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 262 रन
* मैथ्यू ने लिया रोहित शर्मा का विकेट
* रोहित शर्मा 104 रन बनाकर आउट 
* भारत का चौथा विकेट गिरा 
* हार्दिक पंड्‍या ने बनाए 19 रन 
* भारत का तीसरा विकेट गिरा, हार्दिक पंड्‍या आउट                 
* रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर बनाए 100 रन 
* रोहित शर्मा का शतक 
* भारत का स्कोर 32 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 239 रन
* रोहित शर्मा 93 और हार्दिक पंड्‍या 8 रन बनाकर क्रीज पर
* कोहली ने 96 गेंदों पर बनाए 131 
* विराट कोहली 131 रन बनाकर मलिंगा के शिकार बने 
* भारत का दूसरा विकेट गिरा 
* विराट कोहली 114 और रोहित शर्मा 78 रनों पर खेल रहे हैं
* भारत के 200 रन पूरे 
* भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 180 रन
* विराट ने 76 गेंदों पर बनाए 100 रन
* विराट कोहली का शतक 
* रोहित शर्मा का भी अर्धशतक, भारत का स्कोर 18.3 ओवर में 138/1
* विराट का तूफानी अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 10.4 ओवर में एक विकेट पर 76 रन। 
* भारत का स्कोर 9 ओवर में एक विकेट पर 55 रन। 
* रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। 
* दूसरे ही ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 4 रन बनाकर विश्वा फर्नांडो की गेंद पर आउट। 
* रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की। 
* श्रीलंका ने भी टीम में तीन बदलाव किए। हसरंगा, मनुवीरा और पुष्पकुमारा को अंतिम 11 में जगह। 
* शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और मनीष पांडे टीम में शामिल। चहल, जाधव और भुवनेश्वर टीम से बाहर। 
* भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए। 
* करियर का 300वां मैच खेल रहे हैं धोनी। 
* पांच मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से आगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें