कोलंबो टेस्ट : पुजारा और रहाणे के शतक, भारत मजबूत

गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (17:00 IST)
कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के शतकीय प्रहार के दम पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर श्रीलंका के गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। 
 
शिखर धवन (35) और लोकेश राहुल (52) ने भारत को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। धवन के आउट होने के बाद पुजारा के साथ राहुल ने 53 रनों की साझेदारी निभाई। कप्तान विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय भारत का स्कोर 133/3 हो गया था, लेकिन यहां से पुजारा और रहाणे ने बड़ी साझेदारी निभाई।

भारत-श्रीलंका टेस्ट का स्कोरकार्ड

* शिखर धवन और लोकेश राहुल ने टीम इंडिया के लिए की पारी की शुरुआत। 
* अभिनव मुकुंद के स्थान पर लोकेश राहुल टीम में शामिल।  
* असेला गुणारत्ने की जगह दिनेश चांदिमल भी टीम में शामिल। 
* श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदिमल की टीम में वापसी। 
* भारत एक टेस्ट जीतकर श्रंखला में 1-0 से आगे। 

*

वेबदुनिया पर पढ़ें