इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का मानना है कि भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को होलकर स्टेडियम में होने वाले दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पिच बल्लेबाजी के मुफीद होगी। लेकिन जो टीम टॉस जीतती है, उसके लिए पहले गेंदबाजी करना भी बुरा विकल्प नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे रसायन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो घास को गीला होने से रोकता है। इससे ओस की बूंदें फिसलकर गिर जाती हैं। हम ओस से निपटने के लिए इस पदार्थ का इस्तेमाल शुक्रवार को भी करेंगे। कटक में भारतीय और श्रीलंकाई टीम दोनों के स्पिनरों को ठीक तरह से गेंद पकड़ने में दिक्कत हो रही थी।