भारतीय टीम ने 155 रनों से हराकर महिला विश्वकप में रोका वेस्टइंडीज का विजय रथ

शनिवार, 12 मार्च 2022 (13:26 IST)
अब तक महिला वनडे विश्वकप में अविजित रही वेस्टइंडीज टीम को भारतीय महिला टीम ने 155 रनों से रौंद दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए और इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवरों में ही 162 रनों पर सिमट गई।

विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक समय वेस्टइंडीज 10 ओवरों में 81 रनों पर एक भी विकेट नहीं गवाँई थी। लेकिन जैसे ही भारतीय स्पिनर्स गेंदबाजी करने के लिए आए कैरिबियाई टीम ने घुटने टेक दिये। इस जीत से भारतीय टीम का ना केवल मनोबल बढ़ेगा बल्कि रन रेट भी सुधरेगी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 317 रन बनाये जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है। मंधाना ने अपना पांचवां वनडे शतक जड़ते हुए 123 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 119 रन बनाये। वहीं हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 109 रन जोड़े। यह उनका चौथा शतक है और विश्व कप 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाने के बाद पहला शतक ह ।

दोनों ने चौथे विकेट के लिये 184 रन की साझेदारी करके भारत को 200 रन के पार पहुंचाया। भारत के लिये महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिये यह सबसे बड़ी साझेदारी है ।इससे पहले कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

वेस्टइंडीज के लिये अनीसा मोहम्मद ने 59 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हेली मैथ्यूज, शकीरा सलमान, डिएंड्रा डोटिन और आलिया अलेने को एक एक विकेट मिले।

यस्तिका भाटिया ने 21 गेंद में 31 रन बनाये और पहले विकेट की साझेदारी में सिर्फ 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े। उनके आउट होने के बाद कप्तान मिताली (पांच) और दीप्ति शर्मा (15) भी जल्दी आउट हो गए।

इसके बाद मंधाना और कौर ने 20 ओवर में 100 रन बनाकर भारत की पारी को आगे बढाय । भारत के 200 रन 35. 4 ओवर में पूरे हुए। मंधाना ने अपना पहला अर्धशतक 66 गेंद में और दूसरा 43 गेंद में पूरा किय । उन्हें 96 के स्कोर पर एलेने ने जीवनदान भी दिया । इसके अलावा पगबाधा की एक अपील पर भी वह बच गई।

इस जीत के साथ भारत तीन मैचों के बाद आठ टीमों में शीर्ष पर है। आस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के भी चार अंक है लेकिन भारत का नेट रनरेट बेहतर है।

जीत के लिये विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही।सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डोटिन (62) और हेली मैथ्यूज (43) ने 12 .1 ओवर में 100 रन जोड़े। इसके बाद हालांकि स्पिनर स्नेह राणा और तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने क्रमश: तीन और दो विकेट लेकर शीर्षक्रम को दबाव में ला दिया। वेस्टइंडीज का स्कोर 19 ओवर के बाद चार विकेट पर 114 रन था।

पूजा वस्त्राकर ने शेमेन कैंपबेल (11) और राजेश्वरी गायकवाड़ ने चिनेले हेनरी (सात) को पवेलियन भेजा । इसके बाद गायकवाड़ और राणा ने आलिया एलेने (4) को रन आउट किया जबकि झूलन गोस्वामी ने अनीसा मोहम्मद (2) को पवेलियन भेजा। अब विश्व कप में उनके सर्वाधिक 40 विकेट हो गए है।
Koo App
A massive win for India over the West Indies women. This will be a huge boost to their World Cup campaign. West Indies had won both their previous matches. India play another strong team in England next. #INDvWI #CWC22 #WomenInBlue #cricketonkoo
 
- Gaurav Kalra (@GK75) 11 Mar 2022
Koo App
Under pressure against the giant killers WI, Team India brought their A game. Well played and congratulations Team India  #INDvWI #CWC22 - Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 12 Mar 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी